प्रशासन का नहीं रहा अब चोरों को डर,प्रबंधन नतमस्तक
जमुना कोतमा प्रबंधन की उदासीनता और लापरवाही पूर्ण रवैया चोरों के लिए जन्नत नसीब हो रहा है बिगत 6 माह की बात करे तो समूचे जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी खदानों,सभी फिल्टरप्लांट तथा विद्युत से जुड़े स्टेशन में धड़ल्ले से दिन दहाड़े तथा रात के अंधेरे में चोरों ने हाथ साफ किया ओ भी इस अंदाज में जैसे सारा सामान इन्हें कंपनी से दहेज में मिल रहा हो,पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ रखे बैठा है रिपोर्ट करने सुरक्षा विभाग जाता है
तो इतने सारे कानून कायदे पुलिस द्वारा बता दिया जाता है कि खाली हाथ लौटने को सुरक्षा विभाग मजबूर हो जाता है
विडंबना देखिए कि शासन प्रशासन एवं प्रबंधन के नाक के नीचे कंपनी का करोड़ों का कीमती एवं उपयोगी सामान चोरी जा रहा है लेकिन सब इसलिए मोन है कि किसी के घर से तो जा नहीं रहा देश की संपत्ति है लुट जाने दो क्या फर्क पड़ता है यही सब रवैया को देखकर चोरों के हौसले बुलंद है
तभी तो जमुना फिल्टर से नारायण खदान के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन को रोज ले आउट किया जाता है और रात में चोर चोरी करके ले जाते है यही भर नहीं चालू लाइन के तार भी काटकर चोर चोरी कर रहे है इस तरह की घटना से जमुना कोतमा क्षेत्र के नागरिकों के बीच भय का माहौल है कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने की प्रशासन के आला अधिकारियों से मांग है कि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए अन्यथा इस क्षेत्र में कोई भी अनहोनी हो सकती है कोयला मजदूर सभा एच एम एस ज को क्षेत्र एवं क्षेत्र की जनता जनार्दन, श्री संतोष चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार को धन्यवाद देना चाहती है कि कलम की ताकत से चौरसिया जी समय समय पर चोरी की एवं अन्य घटनाओं को उजागर करते रहते है
जिससे जन मानस तक एवं आला अधिकारियों के समक्ष बात उजागर हो रही है संगठन को पूरा भरोसा है कि एक न एक दिन प्रशासन जरूर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाकर जन मानस को साफ सुथरा संदेश देगा


















