अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध बिजुरी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन मो. इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना बिजुरी अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है
17 फरवरी 2025 को थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में प्रदीप अग्निहोत्री रामनिवास गुर्जर रवि सिंह लक्ष्मण डांगी के द्वारा ग्राम छतई में महिन्द्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रेक्टर के द्वारा केवई नदी छतई घाट से अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर रहा है जो मौके पर ट्रेक्टर मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनसंधान मे लिया गया है