अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ब्लैक फिल्म और मोडीफाइड साइलेंसर पर हुई कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

ब्लैक फिल्म और मोडीफाइड साइलेंसर पर हुई कार्यवाही

कोतमा नगर की सड़कों पर काली फिल्म लगाने के साथ साइलेंसर युक्त वाहनों को दौड़ने के लगातार मामले सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी दिए गए। यातायात हाईवे चौकी प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतमा,फुनगा सहित हाइवे रोड में लगातार अभियान चलाते हुए कार्यवाही की गई है। कोतमा स्कूल तिराहे पर तीन वाहन चालकों को बुलेट लगाकर नियम विरुद्ध वाहन चलाएं पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया एवं साइलेंसर साउंड को निकलवाया

इसी प्रकार चार कली फिल्म लगी कारों पर चालक से काली फिल्म उतरवाने के साथ कार्रवाई की गई रात्रि में शराब पीकर वाहन चलाते हुए एक चालक को पकड़ने के साथ ड्रिंक एंड ड्राइव मोटर व्हीकल एक्ट 185 में कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है की चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को समझाइए भी दी गई वहीं वाहन चालकों के पकड़े जाने के बाद मोबाइल फोन के माध्यम से दबाव बनाने का भी प्रयास किया गया लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही कार्रवाई जारी रही

कार्रवाई के दौरान आनंद तिवारी, संजय, विनय मिश्रा, कपिल सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment