अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अवैध कारोबार के विरूद्ध बिजुरी पुलिस द्वारा कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

 

पुलिस मुख्यालय, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा सार्थक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्री आरती शाक्य के द्वारा उक्त अभियान के अंतर्गत मुखबिर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

थाना बिजुरी पुलिस द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जो दिनाक १४/०६/२५ को वाहन चेकिंग के दौरान उ नि विपुल शुक्ला को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्र cg 15cz 8140 से बेलिया छोट तरफ से झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने की नियत से लेकर बिजुरी तरफ आ रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही पर अवैध गांजा बरामद किया जा सकता है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग में लगे पुलिस बल द्वारा खेड़िया क्रेशर तिराहे पर घेराबंदी कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही की और उक्त मोटर साइकिल सवार पुलिस अभिरक्षा में लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई जो आरोपी शनि कुमार पिता कर्मवीर जोगी उम्र क़रीब १९वर्ष के कब्जे से १ किलो ३०० ग्राम कीमती करीब १२००० रुपए का अवैध गाजा बरामद हुआ ।

जिसे मौके से जप्त किया गया ,इस प्रकार आरोपी के कब्जे से अवैध गाजा और ०१ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कुल कीमती करीब १,२५००० रुपये का मशरूका जप्त किया गया ,आरोपी के विरूद्ध थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 185/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्धएन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है।आरोपी गिरफ्तार कर आज दिनाक १५/०६/२५ को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है ।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment