अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धुरवासिन ग्राम पंचायत में समग्र आईडी अलग कराने के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा ग्रामीणों से वसूली का आरोप

WhatsApp Group Join Now

धुरवासिन ग्राम पंचायत में समग्र आईडी अलग कराने के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा ग्रामीणों से वसूली का आरोप

अनूपपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत धुरवासिन ग्राम पंचायत में समग्र आईडी अलग कराने के नाम पर ग्रामीणों से 1500 से 2000 रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के जिम्मेदार लोग उनसे पैसे लेकर उनके समग्र आईडी को अलग करा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के कुछ लोग उनसे संपर्क करके कह रहे हैं कि अगर वे 1500 से 2000 रुपये देंगे, तो उनके समग्र आईडी को एक दिन में अलग कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि यह पैसा लेने का काम पंचायत के ही कुछ जिम्मेदार लोग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की है और मांग की है कि इसकी जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि समग्र आईडी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनाई गई है, और समग्र आई दी अलग निःशुल्क की जाती है

जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि अगर यह आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाएगा।

इस घटना ने ग्रामीणों में रोष पैदा कर दिया है और वे प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचना चाहिए, न कि कुछ लोगों की जेब भरने का जरिया बनना चाहिए।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment