स्कूली छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
चिरमिरी से पुलिस की पकड़ में आया आरोपी
हत्या के बाद चंद घंटों ने युवक पुलिस हिरासत में
मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही
एमसीबी। जिले के मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रेलवे कालोनी के पास हुई स्कूली छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को चिरमिरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिये फरार हो गया था लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सका। मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक को चिरमिरी से दबोच लिया
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उम्र 55 वर्ष निवासी खैरमाता मंदिर के पीछे थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.) थाना मनेन्द्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी लडकी एक निजी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में कक्षा 08 वी की छात्रा है। 31 जनवरी 2025 की सुबह 9 बजे अपनी लड़की को स्कूल में छोडकर अपना काम कर रहा था। 12ः30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसकी बेटी अपने घर के लिए पैदल निकली थी। करीब 1ः00 बजे जब वो अपने घर आया तो इसकी पत्नी बताई कि बेटी अभी तक घर वापस नहीं आई है। किसी अनहोनी की आशंका पर आस-पास मोहल्ले और रिश्तेदारों में अपनी लड़की का पता तलाश किये परन्तु कुछ पता नहीं चला। शाम करीब 4 बजे इसको पता चला की इसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति रेल्वे कालोनी के खण्डहर क्वाटर में ले जाकर लोहे की भारी वस्तु से प्रहार कर गर्दन के पास चोट पहुचाकर हत्या कर दिया है।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग को स्कूली छात्रा की हत्या की घटना से अवगत कराया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने तत्काल दिये निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जल्द से जल्द प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए.टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की जांच प्रारम्भ की गई। विशेष टीम को अपने मुखबिर से हत्या करने वाले का सुराग मिल गया। हत्या का आरोपी घटना कारित कर फरार होकर चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था जिसे पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर चंद घण्टों के अंदर ही हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
ये आरोपी हुआ गिरफ्तार
विरेन्द्र कुमार उर्फ शनि पिता स्व.अजीत कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 03 रेलवे कालोनी, सेन्ट्रल स्कूल के पीछे मनेन्द्रगढ़ थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.)
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्या के आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक सुनील तिवारी, सउनि राकेश शर्मा, सउनि अभिषेक पाण्डेय, किशन चौहान, प्र.आर. इस्ताक खान, रवि शर्मा, अशोक मलिक, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, प्रिंस राय, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा