सामान्य प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार जल्द से जल्द लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण करें निराकरण- कलेक्टर
कलेक्टर ने लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर 21 फरवरी 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण गंभीरता के आधार पर निराकरण करते हुए पदों को भरा जाए। उन्होंने कहा कि विभाग में जो भी पद रिक्त है, उन्हें मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्धारित गाइडलाइन तथा जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति समिति के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार जल्द से जल्द भरा जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोई भी अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण बिना किसी कारण के लंबित न रहे अधिकारी यह भी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित लंबित अनुकंपा नियुक्ति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर को रिक्त पदों की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि पदों को भरने हेतु भोपाल पत्र भेजा गया है, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण अनावश्यक भोपाल ना भेजा जाए, जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति समिति की अनुशंसा के अनुसार उन रिक्त पदों को भरा जाए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपने अनुसार अनुकंपा नियुक्ति न दें, जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति समिति के द्वारा निर्णय किया जाएगा कि जिस विभाग में कर्मचारियों की आवश्यकता है, उस विभाग में नियुक्ति दी जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले के सभी विभागों में विभिन्न पदों की गणना करने तथा अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों को गंभीरता के आधार पर निराकरण करने, आरक्षण का रोस्टर प्लान करने तथा मार्च से पूर्व अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने पशुपालन विभाग, भू- अभिलेख, वन विभाग, आयुष विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।