अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मापदंड के अनुसार नहीं चलतीं क्रेशर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सदगुरु स्टोन क्रेशर संचालक

मापदंड के अनुसार नहीं चलतीं क्रेशर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सदगुरु स्टोन क्रेशर संचालक

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा स्थिति सदगुरु स्टोन क्रेशर संचालित है जोकि मापदंड के विपरित है अगर बात की जाएं नियमों की तो टीन सेट लगाना अनिवार्य प्रदुषण विभाग का बोर्ड लगाना अनिवार्य है बाउंड्री होना अनिवार्य है पेढ पौधे भी लगाना चाहिए अगर नियम की बात की जाएं तो वो किसी में नहीं है एवं माइनिंग विभाग के बहुत सारे नियम है जोकि उस नियम का पालन कोई नहीं करता और तो और इनके पास दस्तावेज भी नहीं है जब इस संबंध में माइनिंग विभाग उमरिया आर्मो सर से सम्पर्क किया गया तो कहा गया निश्चित ही इस मामले को दिखवाते है

इनका कहना है
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है निश्चित ही इस मामले को जांच कर अगर दोषी पाया गया तो केसर के खिलाफ कार्रवाई होगी
माइनिंग विभाग उमरिया आर्मो

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV