अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम सेमरा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हादसा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम — बिना परमिट कोयला परिवहन पर उठे सवाल अयोध्या बी.एल. सिंह

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पासिंग गाड़ियाँ बिना परमिट के मध्यप्रदेश में कर रहीं कोयले का परिवहन आमाडांड-बिजुरी मार्ग पर दर्दनाक हादसा, विष्णु दत्त द्विवेदी की मौके पर मौत

ग्राम सेमरा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हादसा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम — बिना परमिट कोयला परिवहन पर उठे सवाल

अयोध्या बी.एल. सिंह

अनूपपुर। जिले में छत्तीसगढ़ पासिंग कोयला ट्रकों की अवैध आवाजाही अब जानलेवा साबित हो रही है। बिना परिवहन परमिट के मध्यप्रदेश के आमाडांड ओपनकास्ट खदान से बिजुरी ब्लास्ट साइडिंग तक कोयले का परिवहन करने वाली ऐसी ही एक ट्रक ने गुरुवार दोपहर ग्राम सेमरा के पास एक बड़ा हादसा कर दिया। तेज रफ्तार ट्रक की जबरदस्त टक्कर में ग्राम सेमरा निवासी 35 वर्षीय विष्णु दत्त द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गणेश ट्रांसपोर्ट का छत्तीसगढ़ पासिंग गाड़ी आमाडाड से कोयला लदा ट्रेलर क्रमांक CG04NV 8821 बिजुरी साइडिंग की ओर जा रहा था। चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को तेज गति से चलाते हुए सामने से जा रहे बाइक सवार विष्णु दत्त द्विवेदी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और विष्णु दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

 

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा — हाईवे पर जाम, कड़ी कार्यवाही की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम सेमरा एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि छत्तीसगढ़ पासिंग ट्रक लगातार बिना परमिट कोयला परिवहन कर रहे हैं, जिससे न केवल शासन को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों की जान भी खतरे में है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुमित कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी। पुलिस की मध्यस्थता में वाहन मालिक से संपर्क कर मृतक परिवार को तत्काल 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दिलाई गई। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

ट्रेलर जब्त, चालक फरार — पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रेलर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि ट्रक बिना परमिट के आमाडांड कोयला खदान से बिजुरी ब्लास्ट साइडिंग तक कोयला परिवहन कर रहा था।

 

परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में गुस्सा

 

मृतक विष्णु दत्त द्विवेदी अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। साथ उनके पिता का स्वास्थ्य विगत 2 वर्ष थे ठीक नहीं था हर हफ्ते डायलसिस के लिए जाना पड़ता था इस पर बेटी की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे ग्राम सेमरा में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कोयला परिवहन में नियमों की अनदेखी करने वाले ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्ट संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

 

अवैध परिवहन पर उठे सवाल

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि आमाडांड-बिजुरी मार्ग पर छत्तीसगढ़ पासिंग ट्रकों का अवैध परिवहन दिन-रात जारी है। ये भारी वाहन बिना किसी वैध दस्तावेज़ के कोयला ढोते हैं, जिससे सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बिना परमिट ट्रकों की आवाजाही पर रोक नहीं लगी, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment