ईसाईकरण और शिक्षा के व्यवसायीकरण का विरोध एबीवीपी ने भारत ज्योति विद्यालय का किया घेराव
अनूपपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अनूपपुर स्थित भारत ज्योति विद्यालय के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए विद्यालय प्रबंधन पर ईसाई धर्म के प्रसार और शिक्षा के व्यवसायीकरण के आरोप लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने विद्यालय के बाहर नारेबाज़ी करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिरों में धार्मिक प्रचार अस्वीकार्य है। परिषद पदाधिकारियों ने प्रशासन से विद्यालय की गतिविधियों की जांच कर धर्मांतरण प्रोत्साहन जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
एबीवीपी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा


















