अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अभाविप ने किया महाविद्यालय कार्यकारिणी का गठन, महेश कौशिक बने अध्यक्ष

WhatsApp Group Join Now

अभाविप ने किया महाविद्यालय कार्यकारिणी का गठन, महेश कौशिक बने अध्यक्ष

मनेंद्रगढ़, 27 मई 2025 — शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय, मनेंद्रगढ़ में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की महाविद्यालय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नवगठित कार्यकारिणी में महेश कौशिक को महाविद्यालय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में आंचल सिंह, देव कुमार, शुभम सिंह, अमन जयसवाल, राधा और गीता सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई

इसके अलावा महाविद्यालय मंत्री के पद पर गीता सिंह ने दायित्व संभाला है। कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्य के रूप में मनीषा, पुष्पा, सुषमा, रेनू सिंह, सानू और स्नेहा को भी शामिल किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई।

इस अवसर पर नगर इकाई मनेंद्रगढ़ से ABVP के नगर मंत्री बृजेंद्र मिश्रा एवं सह नगर मंत्री राज नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और छात्रहित में कार्य करते रहने का संदेश दिया

नवचयनित महाविद्यालय अध्यक्ष महेश कौशिक ने कहा, “कार्यकारिणी गठन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। हमारा प्रयास रहेगा कि सभी विद्यार्थी अपने अधिकारों से परिचित हों और एक सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हो

कार्यक्रम का समापन ‘वन्दे मातरम’ के जयघोष के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी छात्रों ने राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था और संगठन के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment