अभिषेक युवा कौरव सभा जिलाध्यक्ष नियुक्त
करेली। समीपस्थ ग्राम गोंगावली निवासी अभिषेक पिता अजमेर सिंह पटेल को कौरव युवा सभा का नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि बीते रविवार को कौरव युवा सभा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न हुई जिसके तहत ग्राम निजोर में कौरव महासभा की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें कौरव सभा जिलाध्यक्ष राव पवन सिंह एवं प्रदेश प्रतिनिधि राव बीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में महासभा के वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों द्वारा सहमति बनाकर अभिषेक कौरव गोंगावली को कौरव युवा सभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अभिषेक की नियुक्ति पर कौरव सभा जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि सहित समस्त संरक्षक सदस्यों एवं समाजिक जनों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं अभिषेक की नियुक्ति से संगठन के और मजबूत होने की बात कही