अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अभिषेक उर्फ भोलू सोनी को रंगदारी करना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

अभिषेक उर्फ भोलू सोनी को रंगदारी करना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतमा पुलिस द्वारा रंगदारी कांड का फरार आदतन आरोपी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी 27 को किया गया गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल ने बताया कि आजाद चौक बाजार निवासी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी ने 6 सितंबर को सराफा व्यापारी मनीष सोनी से शराब पीने के लिए अवैध पैसों कि मांग कि गई थी। फरियादी के मना करने पर अपराधिक प्रवृति का भोलु सोनी आग बबूला होते हुए मारपीठ कर गंभीर चोट पंहुचाकर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा किसी प्रकार बीचबचाव किया गया। चोटिल फरियादी कि रिपोर्ट पर आरोपी अभिषेक सोनी के खिलाफ गाली गलौज कर रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना के बाद बदमाश फरार चल रहा था

बुधवार 22 अक्टूबर को सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ लूट, रंगदारी वसूलने, गुंडागर्दी, मारपीट एवं जुआ के मामले दर्ज है। आरोपी को न्यायलय पेश किया गया जहां से जहां से जेल भेजा गया। थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में दिनेश राठौर,रामखेलावन यादव, महेश साहूशामिल रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment