अपह्त बालक काल्पनिक नाम– विजय सिंह पिता सुखसेन सिंह उम्र 15 वर्ष 10 माह निवासी ग्राम X थाना करनपठार को थाना करनपठार पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत निरी. वीरेन्द्र कुमार बरकरे थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में उप निरी. सोने सिंह परस्ते के हमराह प्रआऱ. 134 अमर सिंह परस्ते आर. 287 विनोद कुमार थाना करनपठार के द्वारा थाना करनपठार में दर्ज अपराध क्र. 279/2024 धारा 137(2) बीएनएस की अपह्त बालक काल्पनिक नाम – विजय सिंह पिता सुखसेन सिंह उम्र 15 वर्ष 10 माह निवासी ग्राम X थाना करनपठार को दस्तयाब कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर धारा 183 बी. एन. एस.एस. का कथन कराया पश्चात बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष पेश कर परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
अपह्त बालक के दस्तयाब करने में थाना प्रभारी निरी. वीरेन्द्र कुमार बरकरे थाना प्रभारी थाना करनपठार उप निरी. सोने सिंह परस्ते के हमराह प्रआऱ. 134 अमर सिंह परस्ते आर. 287 विनोद कुमार का अहम कार्य करने में सराहनीय योगदान रहा ।


















