अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिहार से शहर आये युवक की  होटल में मिली लाश

बिहार से शहर आये युवक की  होटल में मिली लाश

 

जबलपुर। मजापकर बिहार से काम के सिलसिले में शहर आकर मादोताल थाना अंतर्गत गोविन्दम गोपालम होटल में रूके युवक की रूम नम्बर 4 में रविवार सुबह लाश मिली। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस मर्ग कायम कर जांब कर रही है। पुलिस के मुताबिक मदन नारायण दीक्षित 45 वर्ष निवासी साकेत नगर बड़ी उखरी थाना कोतवाली ने सूचना दी कि मादीताल दूंगीनाका के पास में होटल गोविन्दम गोपालम को चलाता है।

अमर कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सुबोद्धों नाथन वानी कुरानी मुजाफ्पर बिहार जी काम के सिलसिले में आकर रूम नम्बर 4 में रूका था जिसे रविवार सुबह लगभग 10 बजे चैक आउट होना था जो चैक आउट करने नहीं आया तो उसका कर्मचारी अनिकेत झारिया रूम में देखने गया रूम में रूका हुआ अमर कुमार कमरे में न होकर अथरूम में गिर पड़े थे जिसकी सूचना अनिकेत ने उसे दिया तो उसने रूम नम्बर 4 में पहुंचकर देखा अमर कुमार बावरूम में गिरे पड़े थे जिलकी मौत हो चुकी थी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV