अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बाइक से कट लगने के विवाद मे युवक की चाकू मारकर हत्या

बाइक से कट लगने के विवाद मे युवक की चाकू मारकर हत्या

बड़नगर (उज्जैन) मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां बाइक से कट लगने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बड़नगर के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी में रहने वाले राहुल केवट की चाकू गोपकर हत्या कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि राहुल और प्रहलाद की सड़क पर मोटरसाइकिल से कट मारने को लेकर कहां सुनी हुई थी। इसके बाद दोनों अपने-अपने रास्ते पर चले गए थे। थोड़ी देर बाद राहुल गांव की चौपाटी पर खड़ा होकर बारात का जुलूस देख रहा था।

इसी दौरान प्रहलाद भी उसे टकरा गया और फिर से विवाद करने लगा। इसी बीच प्रह्लाद ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे राहुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV