अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अज्ञात कारणों से युवक तथा फांसी लगाने से महिला की मौत,पुलिस जुटी जांच में

WhatsApp Group Join Now

अज्ञात कारणों से युवक तथा फांसी लगाने से महिला की मौत,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर/19 मार्च/शशिधर अग्रवाल/जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अज्ञात कारणों से युवक की मौत हूई वही अनूपपुर नगर में महिला की घर में फांसी लगाने से मौत की घटना पर दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत परासी गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार पिता स्व,दीनदयाल कुलारा की मंगलवार की रात अचानक अज्ञात कारणों से तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर में लाया गया जहां देर रात राजेश की मृत्यु हो गई दूसरी घटना मंगलवार की रात अनूपपुर नगर के वर्तमान 12 निवासी प्रकाश गोस्वामी की 38 वर्षीय पत्नी अंजना गोस्वामी कि घर के अंदर फांसी लगाने से मौत होने पर घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही की दोनों घटनाओं पर पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतकों के शवो का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराये जाने की कार्रवाही कराते हुए जांच कर रही है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment