महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की कार MP में पलटी: एक महिला की मौत, तीन घायल
मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर के नादन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलट गई। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और तीन लोग घायल है। घायलों को प्रथामिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
कार सवार गजानन ने बताया कि 27 दिसंबर को 10 लोग उम्रखेड़ा जिला यवतमाल से महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद वाराणसी फिर अयोध्या दर्शन के पश्चात रविवार को मैहर के रास्ते नागपुर जा रहे थे, तभी नादन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मंगला एकनाथ चक्रवात 71 वर्षीय की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि रात 9 बजे रीवा के पास ढाबे में खाना खाने के बाद मैहर पहुंचने से पहले ड्राइवर को गाड़ी खड़ी करने और सोने के लिए कहा था।
ड्राइवर अपनी जिद पर गाड़ी चलता रहा और रविवार सुबह 4 अचानक तेज आवाज के साथ गाड़ी सड़क से 10 फिट नीचे पलट गई। मैहर सिविल अस्पताल पहुंच कर एसडीएम विकास सिंह और तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने दर्शनार्थियों से घटना की जानकारी ली।