अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने यात्रा पर निकली महिला को कार ने कुचला, मौत

WhatsApp Group Join Now

गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने यात्रा पर निकली महिला को कार ने कुचला, मौत

ओंकारेश्वर। गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव गांव से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु निकली 40 वर्षीय महिला जहूंबेन राठौर की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में चोर बावड़ी क्षेत्र स्थित मधुराम होटल के सामने हुआ।
जानकारी के अनुसार, जहूंबेन अपने पति वाघजी भाई देवर और देवरानी के साथ 12 दिन की तीर्थ यात्रा पर निकली थीं। तीर्थयात्रियों की बस इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर जा रही थी।

बड़वाह के मधुराम होटल के सामने बस कुछ समय के लिए रुकी, जहां जहूंबेन बाथरूम जाने के लिए बस से उतरी। सड़क पार करते समय खंडवा-इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे से तेज गति से आ रही एक काली कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment