आज गेवरा खदान में हुई घटना का एक वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है सीआईएसएफ की टीम लगातार समझाइस का प्रयास कर रही है किंतु वे नहीं मान रहे हैं, तथा सशस्त्र बल से झूमाझटकी की ओर बढ़ रहे हैं यह खदान क्षेत्र निषिद्ध क्षेत्र अंतर्गत आता है जहाँ बगैर अनुमति प्रवेश नहीं किया जा सकता है
पूरे देश में लगभग 300 कोयला खदानें संचालित होती हैं किंतु माइन वर्किंग में पहुँच कर , इस प्रकार से उग्र व्यवहार , वैधानिक रूप से उचित नहीं प्रतीत होता
हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं
आज गेवरा माइन में प्रदर्शनकारियों को सीआईएसएफ द्वारा रोका गया – एक बयान
(सनीश चंद्र )
PRO SECL


















