दिवंगत नेता श्री अनित चक्रवर्ती jt जनरल सेक्रेटरी आईएमडब्ल्यूएफ के एकादश तिथि के दिन एक इब वैली MCL स्थित कल्याण मंडप में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
दिनांक 19 जून 2025 को
दिवंगत नेता श्री अनित चक्रवर्ती jt जनरल सेक्रेटरी आईएमडब्ल्यूएफ के एकादश तिथि के दिन एक इब वैली MCL स्थित कल्याण मंडप में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
इस श्रद्धांजलि सभा में करीबन 500 व्यक्ति मौजूद रहे, श्रद्धांजलि सभा में एटक एवं IMWF की तरफ से माननीय से हरिद्वार सिंह जी राष्ट्रीय एटक उपाध्यक्ष एवं जॉइंट जनरल सेक्रेटरी आईएमडब्ल्यूएफ ने श्रद्धांजलि सभा में श्री चक्रवर्ती की उपलब्धियां एवं उनके कार्यशैली के बारे में विशेष चर्चा किया
जब हम कहां की उनके दिवंगत होने पर जो नुक्सान एमसील एवं AITUC को हुई है वह कभी भी पूर्ण किया नहीं जा सकता है इस अवसर पर महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी श्री उदय कोउले साहब, डायरेक्ट मानव संसाधन श्रीकेशव राव साहब निर्देशक टेक्निकल (संचालन) श्री बोरा साहब एवं डायरेक्टर टेक्निकल(योजना एवं परियोजना) श्री संजय झा साहब भी उपस्थित हुए,इस अवसर पर इब एरिया , ओरिएंट, Area, के महाप्रबंधक, वसुंधरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री पी वी रेड्डी, एवं अन्य श्रमिक संगठन यथा इंटक के श्री सौभाग्यचंद्र प्रधान HMS के श्री शंकर प्रसाद बेहरा, बीएमस के श्री महंतो एवं पटेल cmoia के लोकनाथ साहू भी उपस्थित थे , स्थानीय भूतपूर्व एमएलए श्रीमती अलका मोहंती , उड़ीसा राज्य के भूतपूर्व स्पीकर श्री पटेल साहब एवं स्थानीय नेता एवं समाज सेवक श्री चक्रवर्ती के साथ काम करने का अपना तजुर्बा भी दिया
अन्य गणमान्यों व्यक्ति में श्री आशीष कानूनगो CPI,राज्य एटक जनरल सेक्रेटरी विजय जैना, AITUC स्टेट president श्री अशोक दास , तालचेर कोल माइंस एम्पलाइज यूनियन के महासचिव श्री एसके शर्मा ,BCMWU के श्री प्रदीप नायक श्री सुभाष जाली , MCMWU के श्री BD Roy, आदि उपस्थित थे (एसके शर्मा जनरल सेक्रेटरी TCMEU AITUC )