खनिजों का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने पर कुल 12 वाहन किए गए जब्त
अनूपपुर 03 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु 31 मई को तहसील अनूपपुर अंतर्गत फुनगा, मझगवां क्षेत्र अंतर्गत 02 वाहन जिनके ट्रैक्टर क्रमांक MP65ZA7383, ट्रैक्टर क्रमांक MP65AA0273 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त किया गया।
इसी प्रकार 02 जून को 01 वाहन खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर खांड़ा रामपुर में जब्त किया गया। जब्तशुदा वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किया गया है।
इस प्रकार खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा विगत एक सप्ताह के भीतर कुल 12 वाहनों को जब्त किया जाकर 3 लाख 44 हजार 175 रुपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है।