अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

घर के सामने खड़ी जीप में लगी अचानक आग, मची अफरा तफरी, समय रहते ही बझाई गई आग

WhatsApp Group Join Now

घर के सामने खड़ी जीप में लगी अचानक आग, मची अफरा तफरी, समय रहते ही बझाई गई आग

शहडोल(अविरल गौतम)घर के सामने खड़ी जीप में अचानक आग लग जानें का मामला सामने आया है। घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप शनिवार की शाम घटी है। जीप में लगी आग देख लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया, जिससे घर में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी लगी, हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, पुलिस व फायर वाहन को मामले की जानकारी दी गई, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, समय रहते ही आग बुझा ली गई। जिससे बडी दुर्घटना होने से बच गई।

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी बस स्टैंड के समीप पीयूष दुबे के घर के सामने उनकी जीप खड़ी हुई थी, श्री दुबे ने बताया की वह अपनी जीप को होली के पहले घर से सटाकर खड़ी कर रखे थे। नहीं तो उनका वाहन सड़क के किनारे खड़ा रहता है। अचानक शनिवार की शाम उसमें आग लग गई, आग लगने की जानकारी उन्हें पड़ोस के लोगों ने हल्ला कर दी, इसके बाद वह अपने घर से बाहर निकले और आस पड़ोस के लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की, आग विकराल रूप में थी, तभी लोगो ने मामले की जानकारी दमकल कर्मियों और पुलिस को दी । जानकारी लगते ही पुलिस वा दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया गया।

हो सकती थी बड़ी घटना

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर वाहन खड़ा था,वह एक रिहायसी क्षेत्र है,और हर घर में गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। गनीमत रही कि सही वक्त में आग पर काबू पा लिया गया, नही कोई बडी घटना हो सकती थी। घर से सट कर यह जीप खड़ी हुई थी, और अचानक अज्ञात कारणों से उस पर आग लग लागी। और घर के लोगो को इसकी जानकारी भी नही लग पाई, जब पड़ोस के लोगो ने धुआं निकलते देखा तब जा कर इसकी जानकारी लगी। घटना देख पड़ोस के लोगों में काफी डर उत्पन्न हो गया था, क्योंकि आसपास घनी आबादी है।

बस स्टैंड में तैनात प्रधान आरक्षक भी पहुंचे थे मौके पर

प्रधान आरक्षक सुखेंद्र त्रिपाठी ब्यौहारी थाने में पदस्थ हैं। उन्हों ने बताया की वह होली की ड्यूटी बस स्टैंड में कर रहे थे, घटना बस स्टैंड से महज कुछ मीटर की दूरी की है, हो हल्ला सुनकर प्रधान आरक्षक मौके पर दौड़ गए और लोगों के साथ आग को बुझाने में लग गए,जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और किसी तरह से आग को बुझा लिया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment