रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया । हम होंगे कामयाब पखवाडे समापन कार्यक्रम के अवसर पर रानी दुर्गावती हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रमा मुकाती, बाल कल्याण समिति की सदस्य मंजूलिका अग्रवाल, टीआई अरूणा व्दिवेदी महिला अपराध सहित परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में हिमांशु तिवारी एवं उनकी युवा टीम उमरिया द्वारा बाल विवाह एवं जेंडर आधारित विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई । नाटक मे दिखाया गया कि बच्चे की पढ़ाई बीच में छुड़वाकर घरवालों के व्दारा उसके विवाह की तैयारी की जाती है, जिसकी जानकारी शिक्षिका को मिलने पर उनके व्दारा घर जाकर समझाईश दी जाती है कि बेटे की शादी 21 वर्ष के बाद तथा लडकी की शादी 18 वर्ष के बाद करें ं।
इसी तरह जेंडर आधारित विषय पर आधारित लघु नाटिका के माध्यम से लड़के एवं लड़कियों पर भेदभाव नही करनें का संदेश दिया गया।साथ ही बाल विवाह,बाल मजदूरी,बाल उत्पीड़न से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है,जो कानून अपराध है। इन कुरीतियों से समाज पर बुरा असर पड़ता है। इसका रोकथाम करना हम सबकी जिम्मेवारी है।बाल विवाह को जड़ से मिटाने के लिए शिक्षा जरुरी है सभी बच्चे पढ़ाई करें और अपने माता पिता को यह बताए कि कम उम्र में विवाह नहीं करना है. यह कानून अपराध है तभी हम सभी बाल विवाह से मुक्त हो पाएंगे।
लघु नाटिका के दौरान वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,वर्षा बर्मन,मुस्कान महोबिया,खुश्बू बर्मन,साक्षी रैदास,नाशिमा खातून,लष्मी महोबिया,खुशी बर्मन,सुलेखा राठौर,चांदनी पनिका, सृष्टि महोबिया सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे।