अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आचार्य विद्यासागर महाराज श्री के चरणपादुका अगवानी में शोभायात्रा निकाली गई

आचार्य विद्यासागर महाराज श्री के चरणपादुका अगवानी में शोभायात्रा निकाली गई

करेली – संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागरजी महा मुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर करेली सकल दिगम्बर जैन समाज ने भक्ति भाव के साथ यह पावन दिन मनाया। गुरुवर विद्यासागर महाराज श्री के अष्टधातु निर्मित चरण पादुका के सान्निध्य के साथ शहर में गुरु गुणगान गौरव यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समादिष्ट आचार्य विद्यासागर महाराज जी के स्मृति स्वरूप उनके चरणपादुका नवमी की शुभ बेला में करेली में स्थापित किए गए,प्रेस चौराहे से मुख्य मार्ग से शोभा यात्रा के रूप में चरण पादुका के दर्शन किए गए, भक्तों ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली डालकर शोभा यात्रा का स्वागत किया, अगवानी यात्रा में भक्तों ने जगह-जगह आचार्य श्री को याद कर उनके चरण पदुकाओं की आरती भी की,अवसर पर श्री दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक, शांतिधारा एवं विद्या गुरु पूजन विधान संपन्न भी हुआ, चरण पादुका दर्शन यात्रा में सकल दिगंबर जैन समाज के स्वजातीय बंधु सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं बहने उपस्थित रहे
फोटो….

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV