अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सोन नदी के पुल का एक पिलर झुका, स्टेट हाइवे पर आवागमन बंद, रीवा शहडोल मार्ग भी बाधित

WhatsApp Group Join Now

सोन नदी के पुल का एक पिलर झुका, स्टेट हाइवे पर आवागमन बंद, रीवा शहडोल मार्ग भी बाधित

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में बाणसागर सोन नदी के ऊपर बने पुल का एक पिलर झुक गया है। पिलर झुकने से पुल के ऊपर बड़ा गड्ढा हो गया है। गड्ढा होने से जहां स्टे हाइवे से आवागमन भी बंद हो गया है, वहीं रीवा शहडोल मार्ग भी बाधित हुआ है।

दरअसल पुल का एक हिस्सा शहडोल जिले में आता है, और दूसरा हिस्सा रामनगर थाना जिला मैहर में आता है। इस खतरे को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर बैरिकेट्स लगाकर आवाजाही बंद कर दिया है।

वाहनों की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। बुढ़वा, कूदरी व बघवार मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू की है। पुलिस द्वारा कलेक्टर, एसपी तथा एसडीएम समेत एमपीआरडीसी के जिम्मेदार अधिकारियों को इस संभावित खतरे की सूचना दे दी गई है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment