खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर 12.51 लाख रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित
कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की प्रभावी कार्यवाही
अनूपपुर 12 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई। उप संचालक (खनि प्रशासन) श्रीमती आशालता वैद्य एवं खनिज निरीक्षक श्रीमती ईशा वर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा 01 अप्रैल 2025 से 12 जून 2025 की अवधि में की गई कार्यवाही के अंतर्गत कुल 65 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्ज किए गए प्रकरणों में 12 प्रकरण अवैध उत्खनन, 50 प्रकरण अवैध परिवहन तथा 03 प्रकरण अवैध भण्डारण से संबंधित हैं। सभी प्रकरणों को न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया, जिन पर विधिवत सुनवाई उपरांत कुल 12,51,925 रुपये (बारह लाख इक्यावन हजार नौ सौ पच्चीस रुपये) का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सतत् निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री पंचोली ने निर्देशित किया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे खनिज संपदाओं का संरक्षण किया जा सके।