मऊगंज में हृदय विदारक घटना के विरोध में युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा के अगुवाई में हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन
पसान नगर पालिका क्षेत्र के भालूमाड़ा मजदूर चौक पर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह प्रदर्शन मऊगंज जिले में घटित एक हृदय विदारक घटना के विरोध में किया गया। प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री मनोज मिश्रा और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के निर्देश में किया गया। जिसकी अगुवाई युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा ने की
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जो कि गृह मंत्री भी है से तत्काल इस्तीफे की मांग की और शहीद एएसआई रामचरण और स्वर्गीय सनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया, जिसमें उनके अद्वितीय बलिदान को याद किया गया। उक्त प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मो. बिलाल हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंदन सिंह, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज पांडे (पंकु), NSUI महाविद्यालय अध्यक्ष संदीप यादव, NSUI ब्लॉक अध्यक्ष शिवम चौधरी सहित अन्य कांग्रेस, युवा कांग्रेस और NSUI के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस दुखद घटना पर सख्त कदम उठाने की अपील की तथा उन्होंने एकजुटता का संदेश देते हुए अपने प्रदर्शन के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि वे इस घटना के खिलाफ खड़े हैं और न्याय की उम्मीद करते हैं। युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने पसान नपा क्षेत्र में खास चर्चा का विषय बना रहा