---Advertisement---

एक एक व्यक्ति को दो महिलाओं ने मिलकर चप्पल से पीटा

Avatar
By
On:

सीधी से अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

सेमरिया कन्या विद्यालय के सामने एक एक व्यक्ति को दो महिलाओं ने मिलकर चप्पल से पीटा,वीडियो हुआ वायरल

सीधी जिले के सेमरिया पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर कन्या विद्यालय के सामने मारपीट की घटना निकलकर सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाया सकता है कि दो महिलाएं एक व्यक्ति को चप्पलों से मारती हुई बीच बाजार में देखी जा रही हैं। जिसमें महिला व वह व्यक्ति दोनों एक दूसरे को गाली गलौज भी कर रहे हैं।

दरअसल यह मामला आज बुधवार के दिन वायरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार के दिन लाला आदिवासी अपने घर तेंदुआ की तरफ जा रहा था। एक बाइक में दो व्यक्ति सवार थे जहां लाल आदिवासी की बाइक की टक्कर उन दो व्यक्तियों की बाइक से हो गई। इसके बाद राहुल गुप्ता और शनी गुप्ता ने लाला आदिवासी को जमकर पीटा और उसकी बाइक को तोड़ चकनाचूर कर दिया।

झगड़ा करने के बाद दोनों लड़के ऑटो में बैठी महिला से अभद्रता करने लगे। जिसके बाद महिलाओं ने ऑटो से उतरकर उस हंगामा करने वाले दो व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आज वायरल हो रहा है।

जब इस पूरे मामले को लेकर सेमरिया चौकी प्रभारी विकास सिंह गहरवार से बात की गई तब उन्होंने गोलमोल जा जवाब दिया। उन्होंने कहा है हम नियमानुसार कार्यवाही कर रहे हैं।

सेमरिया चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई पर पुलिस को इस बात की भनक नहीं लगी और ना ही पुलिस ने कोई कार्यवाही की। इसके अलावा कोई भी बयान देने से बचते हुए नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक दोनों युवकों के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है लेकिन फिर भी चौकी प्रभारी ने कहा हमने नियमानुसार कार्यवाही की है।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment