अग्निपथ योजना का लाभ लेने जिले में युवा बड़ी संख्या में कराए पंजीयन-कलेक्टर
अनूपपुर 31 जनवरी 2025 / अग्निपथ योजना सत्र 2025-26 हेतु भर्ती प्रक्रिया फरवरी 2025 में प्रस्तावित है। जिले के युवाओं को भारतीय सेना में सेवा प्रदान करने हेतु अग्निपथ योजना अंतर्गत जिले के युवाओं से अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीयन कराऐ जाने की अपील कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने की है।
उन्होने जिले के युवाओं से अपील की है कि पंजीयन व जानकारी के लिए आर.ओ(जीक्यू) जबलपुर के संपर्क नंबर07612607637 कार्यालय मोबाइल नंबर 7247028996 कर्नल श्री गगन मल्होत्रा संपर्क सूत्र 7298019917 तथा प्राचार्य आईटीआई अनूपपुर के मोबाइल नंबर 9425997781 पर संपर्क किया जा सकता है।