अनूपपुर 17 जून 2024/ जिले में जल संरचना के संरक्षण और संवर्धन के लिए वर्षा ऋतु के पूर्व जीर्णोद्धार, मरम्मत तथा रंग रोगन व गाद निकासी आदि कार्य राज्य शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए गए हैं। जिले में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार जल स्रोतों से निकाली गई शील्ड (गाद) निकासी से कृषक बड़ी संख्या में लाभान्वित हुए कृषकों ने तालाब तथा सरोवरों से निकले गाद को अपने ट्रैक्टर के माध्यम से जल स्रोत से अपने खेतों में डलवाया जो खेत की उर्वरता बढ़ाने का कार्य करेगा। जल संरचना से गाद के रूप में निकली गई मिट्टी जो कृषि कार्य में उर्वरता का कार्य करती है कृषकों को निःशुल्क ग्रामीण एवं नगरीय निकायों द्वारा प्रदान किया गया।