अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के मुख्यआतिथ्य में 29जनवरी को मानपुर मेंआयोजित होगा पत्रकारों का विशाल जिला सम्मेलन

प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के मुख्यआतिथ्य में 29जनवरी को मानपुर मेंआयोजित होगा पत्रकारों का विशाल जिला सम्मेलन

कृष्ण कुमार उपाध्यायमानपुर(उमरिया)
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ उमरिया जिला इकाई का भव्य सम्मेलन 29 जनवरी को मानपुर मुख्यालय स्थित होटल प्रगति में अपराह्न 11:00 बजे से आयोजित किया गया है।संगठन के जिला अध्यक्ष साथी चंद्रकांत दुबे की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में नवनियुक्त उमरिया जिला इकाई शहडोल संभागीय इकाई के पदाधिकारीगण को सम्मानित किया जाएगा उत्त आशय की जानकारी देते हुए मानपुर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष साथी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन में क्षेत्र के कई प्रबुद्ध नागरिक क्षेत्र के विकास में संलग्न शासकीय कर्मचारी अधिकारी और प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा इस भव्य आयोजन में संगठन प्रमुख माननीय सलभ भदौरिया के साथ प्रदेश महासचिव साथी सुनील कुमार त्रिपाठी,प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रांताध्यक्ष से संबद्ध साथी मोहम्मद अली,प्रदेश उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल,प्रदेश सचिव साथी मेहंदी हसन,नव नियुक्त संभागीय अध्यक्ष साथी अजीत मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष द्वय साथी मुकेश मिश्रा-अनूपपुर साथी कौशल बाबा पाठक-बांधवगढ़(ताला)सहित समस्त कार्यकारिणी और संभाग के तीनों जिलों के अध्यक्ष गण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पत्रकारों के इस विशाल सम्मेलन के आयोजक साथी आशुतोष त्रिपाठी से चर्चा उपरांत उमरिया जिला महासचिव साथी विजय द्विवेदी ने बताया कि सम्मेलन में संगठन के समस्त वरिष्ठ सदस्यों को सादर आमंत्रित किया गया है

भवदीय

कृष्ण कुमार उपाध्याय
(महासचिव) मानपुर ब्लॉक इकाई

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV