अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पेड़ से टकरा कर नाले में घुसी तेज रफ्तार यात्री बस, 30 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

पेड़ से टकरा कर नाले में घुसी तेज रफ्तार यात्री बस, 30 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

 

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को जबलपुर जिला अस्पताल में रेफर कराया गया है।

दरअसल यात्री बस MP20 PA1056 जो की कुंडलपुर से यात्रियों को लेकर जबलपुर की ओर आ रही थी। तभी बस के ड्राइवर ने सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारी के पास बस का कंट्रोल खो दिया और बस जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में चीख पुकार मच गई। लोगों की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV