तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
दमोह। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दमोह जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार ने बाइक को टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, दमोह-छतरपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
तीनों मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कामय कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अज्ञात बाइक सवारों का पता लगाने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन इन हादसों पर रोक नहीं ला पा रहा है।