बिजली के खंबे से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 घायल
सहरसा. सहरसा जिले के बैजनाथपुर गम्हरिया मुख्य मार्ग में सपहा के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। जिसमें सवार 5 लोगों में एक शख्स की मौत गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिनका ईलाज स्थानीय लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है।
अररिया से वापस लौट रहे थे सभी कार सवार
मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिले के परमानन्दपुर थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी सतीश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप मे हुई है। जख़्मी मे 25 वर्षीय सोनू कुमार, 55 वर्षीय बलदेव कामत, 25 वर्षीय भूषण कुमार और 26 वर्षीय भूषण शामिल है। सभी मधेपुरा जिले घेलाड़ थाना क्षेत्र रामपुर निवासी है।
मृतक ऋतिक मेडिकल के क्षेत्र मे एमआर का काम किया करता था। मृतक के परिजन ने बताया कि, बीती रात 2 बजे सभी कार मे सवार होकर अररिया से वापस लौट रहे थे, तभी सपहा के समीप कार बिजली के खंबे से टकरा गई, जिसमें सवार चार लोग जख़्मी हुए है। जबकि ऋतिक की मौत से पूरा परिवार गमगीन है।