मानपुर में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य प्रस्तुति
जगतगुरु श्री सिया शरण महाराज जी के मुखारविंद से श्रोताओं ने किया अमृतमयी कथा का रसपान
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित श्री रामप्रकाश गौतम श्री मती शैल गौतम सुपुत्र अनुराग गौतम अतुल गौतम के निज निवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के चतुर्थ दिन श्रद्धा और भक्ति का माहौल चरम पर रहा। इस पावन अवसर पर जगतगुरु श्री श्री 1008 श्री सिया शरण महाराज जी ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा का विस्तारपूर्वक एवं अत्यंत मनोहारी शैली में वर्णन कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया
कथा के दौरान जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग प्रारंभ हुआ, संपूर्ण वातावरण *”नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की”* जैसे जयघोष से गुंजायमान हो उठा। महाराज श्री ने देवकी-वसुदेव की करुणा, कारागृह की पीड़ा और श्रीहरि के प्राकट्य के चमत्कारी दृश्य को अलौकिक भाव में प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर अधर्म का नाश करते हैं और धर्म की पुनः स्थापना करते हैं
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्म केवल एक ऐतिहासिक प्रसंग नहीं, बल्कि यह प्रत्येक जीवात्मा के भीतर ईश्वर तत्व के प्रकट होने का संकेत है। कथा के साथ भजन-कीर्तन और संगीत की मधुर स्वर लहरियों ने वातावरण को दिव्य बना दिया
कथास्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं।
कथा महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं, और आगामी दिनों में रासलीला, गोवर्धन पूजन और श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह जैसे प्रसंगों की झलकियों की भी सभी को प्रतीक्षा है