लोकेशन- बिहार कैमूर
रिपोर्ट- सत्येंद्र शर्मा
कैमूर में कम वर्षा से किसान के चेहरे पर मायूसी
करमचट बांध होने से किसानों को नहीं मिल रहा है पर्याप्त पानी
किसानों की समस्या को सुनने पहुंचे जिला परिषद विकास सिंह
बिहार कैमूर की बात करे जो कैमूर को धान का कटुरा कहा जाता है
लेकिन गरीब किसान कौन सुनने वाला कैमूर में वर्तमान में दो मंत्री है श्रम संसाधन मंत्री ,और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
दो सांसद है
कैमूर में चार विधान सभा है चारो विधान सभा क्षेत्र में जमीनी स्तर कोई कार्य नहीं हुआ लेकिन कागज के पन्नो में रह गया यह मामला कैमूर जिला भभुआ प्रखंड के क्षेत्र गाँव मे पर्याप्त पानी नहीं मिलने से किसान परेशान गउआँ गाँव मे पानी की आस मे बैठे है किसान
ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया की भभुआ प्रखंड के काफ़ी गाँव के किसानो की खेत की सिचाई कर्मा वितरनी नहर से की जाती है
किसानो का धान बिछड़ा तैयार है
पर्याप्त बारिस नहीं होने पर भी नहर के सहारे किसान अपनी खेत का पटवान कर लेते है लेकिन कर्मा वितरणी फाटक ज्यादा बंद होनो से नहर का पानी निचे तक नहीं आ पा रही है जिससे भभुआ प्रखंड में ज्यादातर इलाके मे किसानो को पानी नहीं पहुँच पा रही है मौके पर जिला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि नहर के फाटक के लिए जिला के बेरिया पदाधिकारी से बात किया जाएगा वह किसानों को जल्दी समस्या से निजात दिलाया जायेगा मैं हर तरह से किसानों के साथ खड़ा हूं
वही दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे