नकबजनी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
[ शैलेन्द्र जोशी। ]
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस को जैन मंदिर मनावर एवं सिंघाना में नकबजनी करने वाली खतरनाक गैंग के 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने व मंदिर से चोरी गया मश्रुका बरामद करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता
धार पुलिस को जैन मंदिर मनावर व सिंघाना में नकबजनी करने वाले 02 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
पुछताछ में आरोपियों व्दारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर जैन मंदिर मनावर व जैन मंदिर सिंघाना में नकबजनी की घटना करना किया स्वीकार।
धार पुलिस को दोनों आरोपियों से जैन मंदिर सिंघाना में चोरी गई मश्रुके को जप्त करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर(ग्रामीण) जोन इन्दौर श्री अनुराग व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री निमिष अग्रवाल के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री गितेश गर्ग के निर्देशन में मनावर एंव सिंघाना के जैन मंदिरो में नकबजनी करने वाले बदमाशो के गिरोह की पतारसी व धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में कल दिनांक 12 मार्च को चौकी प्रभारी सिंघाना उपनिरीक्षक प्रकाश सरोदे को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जैन मंदिर में चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाश मोतीसिंह पिता मडु भील और साल सिंह पिता सुबानसिंह भील निवासी धावडदा के ग्राम कोटा- धावडदा रोड से निकलने वाले हैं
मुखबिर की सूचना पर से अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्रीमती अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग 02 टीमो का गठन किया गया, दोनों टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त बदमाशो को पकड़ा, मनोवैज्ञानिक तरीके से दोनों से पूछताछ की दोनों बदमाशो ने अपने गांव के साथी दयाराम पिता सैकडिया भील, कमलेश पिता केंदर भील, अंतरसिंह पिता केंदर भील, भाया उर्फ धीरज पिता कहारु भील निवासी सोल्या बयडा बोरी व भाया के दोस्त के साथ जैन मंदिर सिंघाना एंव जैन मंदिर मनावर में चोरी करना कबूल किया । दोनो के कब्जे से पुलिस ने जैन मंदिर सिंघाना मे चोरी किया अधिकांश माल जप्त कर लिया। शेष फरार आरोपियो को भी जल्दी पकड़ लिया जायेगा