अनूपपुर करनपठार पुलिस की गांजा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
चौकी सरई थाना करनपठार की अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध बडी कार्यवाही
चौकी प्रभारी सरई मंगला प्रसाद दुबे को 11 मार्च 2025 के साय मुखबीर के द्वारा सूचना मिली की ट्रक क्रमांक UP 70 FT 9038 जिसमें तार के बंडल लोहा लोड है, उसी ट्रक में मादक पदार्थ गांजा का
परिवहन किया जा रहा है उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सरई मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पु) पुष्पराजगढ महोदय एवं थाना
प्रभारी करनपठार के मार्ग दर्शन में अपने स्टाफ के साथ चौकी प्रभारी सरई मंगला दुबे थाना प्रभारी करनपठार को सूचना देते हुये अहिरगवां चौराहा मैन रोड में नाका बंदी किए जिसके कुछ देर बाद उपरोक्त ट्क क्रमांक UP 70 FT 9038 आता दिखाई दिया जिसको रोका जाकर ट्रक के चालक एवं क्लीनर से नाम पता पूछा जाकर विधि अनुकूल कार्यवाही करते हुये उक्त ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें तीन बोरे में कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 47.19 कि. ग्रा. पाया गया जिसकी कीमत लगभग 4,70,000/- रू. तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे ट्रक में भरा तार का बंडल जिसकी कीमत 17,53,451/- रू. एवं उक्त ट्रक जिसकी कीमत करीबन 50,00,000/ रू. का जप्त किया गया जो कुल जप्त मसरूका की कीमत 72 लाख 23 हजार 451 रूपये है। ट्रक चालक आरोपी शीतला प्रसाद यादव पिता राम आसरे यादव उम्र 40 वर्ष नि. लोहगरा जिला प्रयागराज एवं ट्रक का क्लीनर अर्जुन पिता राम नाथ चौधरी उम्र 22 वर्ष नि. तिकान टोला शंकरगढ जिला प्रयागराज के कब्जे से विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किया गया और आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यडीसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे मुख्य रूप से सराहनीय भूमिका चौकी प्रमारी सरई श्री मंगला
प्रसाद दुबे की रही तथा उनके सहयोग में चौकी स्टाप सउनि. राम प्रसाद सिंह, प्रआर. 79 कमल मसराम, प्रआर. 140 राजेश पाव, प्रआर 155 कृष्ण कुमार पटेल, प्रआर. 74 राम प्रसाद मरावी, आर. 346 साहब सौर, आर 362 विनोद जाटव, निरी. पी. सी कोल मय चा. आर 49 विक्रम सिंह मरावी, आर 287 विनोद कुमार का सराहनीय योगदान रहा।