महिला सरपच सचिव वा कोतमा जनपद के लाडले यंत्री उपयंत्री को टारगेट कर ठेकेदार ने लगाया 15 लाख के तालाब मे डुबकी – खमरौध
किसान के निजी पट्टे के ज़मीन पर करा दिया शामत बहरा me15 लाख का नवीन पार्को लेशन खेत तालाब निर्माड़ कार्य!!
डील केंसिल होने पर भू स्वामी ने बंद कराया निर्माड़ कार्य लिए!!
तो अब किस्से होंगी बन्दर बाट राशि की भरपाई कोतमा जनपद के जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठा रहे हैँ फ़ोन सरपंच महोदया को नहीं हैँ निर्माड़ कार्यों की जानकारी!
लगातार एक महीना काम होने के बाद जगा किसान अचानक याद आयी अपनी ज़मीन!!!
मामाला कोतमा जनपद अतर्गत ग्राम पंचायत खमरौद का जो हमेशा हीं अपने कारनामो के कारण हमेशा सुर्खियों मे रहता है अभी अभी हाल मे ही लगभग 15 लाख रूपए की लागत से सामत बहरा मे नवीन पार्कोलेसन सरकारी खेत तालाब निर्माड़ कार्य पंचायत एजेंसी के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पत्तेदार के निजी ज़मीन मे किया जा रहा था वा लगातार एक महीना पंचायत से मास्टर जनरेट कराकर किया गया काम! प्रमाणित भ्रष्टाचार तो तब उजागर होता है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार व भू स्वामी में के बीच हुआ था लाखों रुपए का डील 4 हफ्ते काम चालू होने के कारण जब किसान को उसका पैसा नहीं मिला तो स्वयं भू स्वामी ने साइड में जाकर वहां पर पदस्थ मेट और पंचायत के रोजगार सहायक को पहले जमीन नपवालो इसके बाद काम चालू करना बोलकर काम बंद कर दिया गया!!
अब अब मजे की बात तो यह है की अगर वह जगह अब किसान का निकला तो वहां पर जो सरकारी काम किया गया उसकी भरपाई कौन करेगा आखिर इतना जल्दी क्या पड़ी थी कि बगैर जमीन नपवाए ही पंचायत एजेंसी व कोतमा जनपद के अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य को चालू करवा दिया गया!!
और जब इस विषय मे
पंचयात के मुखिया सरपंच महोदया जी से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नहीं किया गया