अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आगामी त्यौहारों को लेकर कोतमा में निकाला गया फ्लैग मार्च

WhatsApp Group Join Now

आगामी त्यौहारों को लेकर कोतमा में निकाला गया फ्लैग मार्च

कोतमा। आगामी दिनों में पड़ने वाले होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कोतमा अनुभाग में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना कोतमा, भालूमाड़ा एवं यातायात के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया। एसडीओपी श्रीमती आरती शाक्य के नेतृत्व में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य बाजार कोतमा, संवेदनशील स्थानो एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर निकलकर कर आमजन को सुदृढ़ कानून व्यवस्था का एहसास कराया । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की ।

पुलिस के अधिकारियों ने बाजार का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। हिंदू,मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों से मिलकर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की । सभी लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का आग्रह किया।
पुलिस की मुस्तैदी से बाजार में सुरक्षा का माहौल: फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों को विश्वास हुआ कि त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी ।

अनुभाग में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है ।लोगों को अफवाह और उकसावे से दूर रहने की हिदायत दी गई। पुलिस पूरे अनुभाग में विशेष सतर्कता बरत रही है ।त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की शांति भंग की जाती है तो ऐसे लोगों को सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने ।कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment