अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

केल्हारी में कांटे के मुकाबले में शकील को हराकर रामराज उर्फ रैना बने उपसरपंच बराबर वोट मिलने पर लाटरी से हुआ फैसला

केल्हारी में कांटे के मुकाबले में शकील को हराकर रामराज उर्फ रैना बने उपसरपंच
बराबर वोट मिलने पर लाटरी से हुआ फैसला

एमसीबी। जिले के ग्राम पंचायत केल्हारी में शनिवार को उपसरपंच पद हेतु निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें उपसरपंच पद के लिए केल्हारी ग्राम पंचायत के वार्ड नं 08 से रामराज पाव और वार्ड नं 04 से शकील अहमद ने फार्म भरा। उपसरपंच चुनाव में दोनों प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर रही। उपसरपंच पद के लिए हुए मतदान में दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने से लाटरी से फैसला हुआ। उपसरपंच के चुनाव में रामराज पाव तथा शकील अहमद को सात-सात मत मिले। उसके बाद एक बच्चे से लॉटरी निकलवाई गई। जिसमें रामराज पाव के पक्ष में लाटरी निकली और उन्हें विजयी उपसरपंच घोषित किया गया। जैसे ही रामराज पाव के उपसरपंच की घोषणा हुई उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बता दें रामराज पाव पहली बार उपसरपंच बने हैं। इस मौके पर उपसरपंच के समर्थको ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV