हाईवे चौकी ने लगाई ट्रैफिक चौपाल,ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
अयोध्या बी एल सिंह
अनूपपुर = पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात हाईवे चौकी द्वारा अब फुनगा के गांव-गांव जाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. जहाँ पर हाईवे चौकी स्टाफ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक चौपाल लगाकर विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों की शिक्षा और रोडसेंस के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर हाईवे चौकी द्वारा फुनगा ग्राम के समस्त गाँव की सूची तैयार कर ली गई है साथ ही 6 मार्च 2025 को वनगवां और वम्हनी जाकर ग्रामीणों के साथ ट्रैफिक नियमों के संबंध में चर्चा की गई साथ ही यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा और ग्रामीण जनों को यातायात करने के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने के साथ ही यातायात नियमों के साथ ही आवागमन करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।
इनका कहना हैं।
पुलिस कप्तान के द्वारा दिए गए निर्देश पर हमारी टीम गाँव गाँव ट्रैफ़िक चौफाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है हमारा मुख्य उदेश्य घटनाओं पर रोक लगाना है वाहन सुविधा के लिए है धीमी गति सुरक्षित जीवन।
विनोद दुवेदी
यातायात चौकी प्रभारी फुनगा