श्रमिकों ने मनाया मजदूर नेता का जन्मदिन
कामरेड हरिद्वार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक के राजकिशोर नगर बिलासपुर स्थित निवास पर कई दर्जन लोग ,एटक कार्यकर्ता आस पास के पड़ोसी बुके ,केक ,मिठाई लेकर पहुँच गये और कामरेड हरिद्वार सिंह का जन्मदिन मनाये साथ मे उनकी पत्नी श्रीमती विद्यावती सिंह जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं प्रमुख रूप से कामरेड गजराज सिंह कामरेड विजय मुदलियार कामरेड भगवान साहु श्री बी रमेश राव श्री महेश राव कामरेड श्याम बिहारी बनाफर श्री सरल वर्मा,कामरेड राहुल दास श्री अशोक ठाकुर श्री जयप्रकाश सिंह कई महिलाएँ एवं ढेर सारे लोग उपस्थित थे