अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अनूपपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे सायबर जन जागरूकता अभियान का दिखा असर

अनूपपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे सायबर जन जागरूकता अभियान का दिखा असर

गुम मोबाईल मिलने पर सरपंच द्वारा तत्‍काल सायबर सेल अनूपपुर में कराया गया जमा

दिनांक 19 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत दुलहरा के सरपंच श्री रामचरण कोल Tecno कंपनी का एक मोबाईल साइबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लाकर जमा किया और बताया कि उक्त मोबाईल मुझे सड़क किनारे गिरा हुआ मिला है। मोबाइल लॉक होने के कारण मोबाईल किसका है, पता नहीं चल सका।
कुछ दिन पहले सायबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि अगर किसी को गिरा हुआ मोबाईल मिलता है तो उसको स्‍वयं का सिम लगाकर नही चलाना है अन्‍यथा आपराधिक प्रकरण का शिकार होने की संभावना है। मोबाईल को तत्‍काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा सायबर सेल में जमा कराना है। इसलिए मैं सायबर सेल में लाकर जमा कर रहा हॅू।
उक्‍त मोबाईल प्राप्‍त होने पर सायबर सेल प्रभारी राजेन्‍द्र प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा के द्वारा तकनीकि एवं वैज्ञानिक पद्धति का सहायता लेते हुये *लॉक मोबाईल से* , मोबाईल नंबर एवं सगे संबंधियाें एवं रिश्‍तेदारों का मोबाईल नंबर निकाल कर, उनसे मोबाईल धारक के बारे में जानकारी एकत्र की गई, जिससे पता चला की उक्‍त मोबाईल राजू कोल पिता विश्वनाथ कोल, निवासी मनटोलिया, थाना कोतवाली, का है जो दिनांक 16 फरवरी 2025 को ग्राम दुलहरा पिपरिया, जिला अनूपपुर के मध्य कहीं गिर गया था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में मोबाईल धारक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी के द्वारा आज 20 फरवरी 2025 को मोबाइल को उसके वास्तविक मालिक राजू कोल को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल वापस पाकर फरियादी अत्यंत प्रसन्न हुआ और उसने पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं सरपंच श्री रामचरण कोल की ईमानदारी और तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया।

*सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनूपपुर*

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV