जमुना OCM में अवैध कटाई का मामला: एसईसीएल की अधिग्रहीत भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए, शिकायत दर्ज
कोतमा, अनूपपुर – जमुना ओपन कास्ट माइन (OCM) हरद में एसईसीएल कंपनी की अधिग्रहित भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। यह घटना 17 फरवरी 2025 की शाम 5 बजे की बताई जा रही है
जानकारी के अनुसार, खसरा नंबर 994/4 की 45 डिसमिल भूमि को 12 जून 1989 को एसईसीएल कंपनी ने अधिग्रहित कर लिया था। यह भूमि पहले अनुज कुमार पिता बाबूलाल सिंह के स्वामित्व में थी, जिन्हें अधिग्रहण के बदले कंपनी में नौकरी और मुआवजा दिया जा चुका है। अधिग्रहण के बाद इस भूमि पर कंपनी द्वारा यूकेलिप्टस के वृक्ष लगाए गए थे
गुरुवार शाम को सूचना मिली कि इस भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को रमाशंकर मिश्रा द्वारा अवैध रूप से कटवाया जा रहा है। जैसे ही कंपनी की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने कटाई को रुकवाया, लेकिन तब तक कई पेड़ काटे जा चुके थे। कटे हुए पेड़ों की लकड़ियां अब भी घटनास्थल पर पड़ी हुई हैं।
इस मामले को लेकर एसईसीएल के उप क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी, कोतमा को लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत में दोषी रमाशंकर मिश्रा के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है
यह घटना कई सवाल खड़े करती है कि जब यह भूमि एसईसीएल कंपनी के अधिग्रहण में आ चुकी है और यहां लगाए गए वृक्ष भी कंपनी के स्वामित्व में आते हैं, तो इनकी अवैध कटाई कैसे हो रही है? क्या इसमें किसी स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति की मिलीभगत है?
अब देखना यह होगा कि वन विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचेगा