अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

अनूपपुर 18 फरवरी 2025/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी0सी0 गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अधिवक्ता बार संघ के समस्त अधिवक्तागण के साथ 08 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मनोज कुमार लढ़िया, द्वितीय जिला न्यायाधीश/संयोजक नेशनल लोक अदालत श्री नरेन्द्र पटेल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्‍ट्रेट सुश्री अंजली शाह, न्यायिक मजिस्‍ट्रेट श्रीमती पारूल जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, अधिवक्ता बार संघ अनूपपुर के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह परिहार, अधिवक्ता बार संघ के सचिव श्री राम कुमार राठौर, शासकीय अभिभाषक श्री पुष्पेन्द्र मिश्रा एवं अधिवक्ता बार संघ के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

 

बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी0सी गुप्ता ने कहा कि लोक अदालत में मामलों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के माध्यम से करना एक समाज सेवा का कार्य है। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ से, आंतरिक रुचि एवं मन में संवेदना रखकर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अपने पक्षकारों के प्रकरणों का निराकरण करने की अपील की है।

 

इसी दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मनोज कुमार लढ़िया ने लोक अदालत के लाभ बताते हुए कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षकार की सहमति से मामले का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि झुकता वही है, जिसमें जान होती है। अकड़ मुर्दे की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि मामले का निराकरण करने के लिए हमें मध्यस्थता का उपयोग करना चाहिए।

 

बैठक में द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री नरेंद्र पटेल द्वारा अधिवक्ता संघ से अपील की गई कि वह अपने पक्षकारों के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रीसिटिंग बैठकों का आयोजन करें तथा पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत के लाभ से अवगत करावें, ताकि पक्षकार नेशनल लोक अदालत का लाभ उठा सके। बैठक में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल ने कहा कि नेशनल लोक अदालत एक माध्यम है, जिससे पक्षकार को त्वरित और सुलभ न्याय प्राप्त होता है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV