कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में आयोजित होने वाले मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को सौंपा दायित्व
अनूपपुर 18 फरवरी 2025- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी 2025 के अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में 25 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक वृहद महाशिवरात्रि मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित होगी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने मेले में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर ने वन मंडलाधिकारी अनूपपुर को मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा हेतु जलाऊ लकड़ी, बेरीकेटिंग आदि के लिए बांस बल्ली की व्यवस्था कराए जाने, अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ को कानून व्यवस्था, आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, समस्त उच्च विश्रामगृह एवं विश्रामगृह आरक्षित कराने, निजी धर्मशालाओं एवं आश्रमों में यात्रियों को सुविधा मुहैया कराए जाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर को मेला अवधि में एंबुलेंस मय आवश्यक दवाइयों सहित चिकित्सक दल, उपकरण आदि उपलब्ध कराए जाने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद अमरकंटक को मेला अवधि में समुचित साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, अस्थाई चलित शौचालय, बेरिकेटिंग एवं मेला में स्थापित होने वाले झूला एवं अन्य उपकरणों की जांच सत्यापन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनूपपुर को मेला मैदान के विभिन्न स्थलों में वेरीकेटिंग कराए जाने, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग अनूपपुर को अमरकंटक स्थित पुष्कर डेम एवं अन्य डेमों की साफ-सफाई, मरम्मत, विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टॉल की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर को मेला मैदान में सिंटेक्स की टंकी, पाइप लाइन, पानी टैंकरों, अस्थाई शौचालय, विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टॉल की व्यवस्था, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनूपपुर को यात्रियों के मनोरंजन के लिए शिक्षाप्रद एवं राष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन, प्रदर्शनी एवं स्टॉल की व्यवस्था कराए जाने का दायित्व सौंपा है।
इसी प्रकार कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यान अनूपपुर को विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टॉल आदि की व्यवस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी को विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टॉल की व्यवस्था, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ को क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था, विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टॉल चलचित्र की व्यवस्था, जिला जनसंपर्क अधिकारी को मेला आयोजन के संबंध में प्रचार प्रसार, मीडिया सेंटर स्थापित करने, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग अनूपपुर को मेला स्थल एवं अन्य आवश्यक स्थल पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, विद्युत मीटर, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमरकंटक एवं बरगवां को मेला अवधि में फायर ब्रिगेड, कचरा गाड़ी एवं चलित शौचालय उपलब्ध कराना, कमांडेंट जिला होमगार्ड कार्यालय अनूपपुर को मेला अवधि के दौरान स्नान कुंड, पुष्कर डेम, कबीर सरोवर, रामघाट आदि स्थलों पर आवश्यक तैराक एवं मधुमक्खियों से बचाव हेतु होमगार्ड उपलब्ध कराए जाने तथा अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार विभाग अनूपपुर को मेला अवधि के दौरान आवश्यक दूर संचार की व्यवस्था, कंट्रोल रूम के लिए पृथक से दूरसंचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ उक्त मेला के नोडल अधिकारी होंगे जिनके निर्देशन में समस्त अधिकारी सौंपें गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।