अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन पटेल नगर शहडोल में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन पटेल नगर शहडोल में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल और शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें:- अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शहडोल घनश्याम जायसवाल

छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा सांस्कृतिक मंच और अच्छे खेलों में निपुण बनाना हमारी पहली प्राथमिकता:- प्रिंसिपल रेखा सिंह

अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों का भी सम्मान करना जरूरी:- डायरेक्टर एड.अजय सिंह

आपको बता दें कि शहडोल जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष जगह रखने वाले ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिनांक 17/02/25 को रखा गया जिसमें छात्रों के द्वारा विविध अंचलों के विविध भाषाओं के विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

सभी कार्यक्रम मन मोह लेने वाले थे कार्यक्रमों को देखकर ऐसा लग रहा था की बच्चों ने और उनके शिक्षकों ने काफी मेहनत की है।
ज्ञानोदय हायर सेकेण्डरी स्कूल में हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह होता है इस विद्यालय ने शहडोल संभाग में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाकर रखी है यहां के छात्र आपको प्रदेश एवं जिले की अव्वल सूची में नजर आएंगे साथ ही साथ किसी भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस विद्यालय के छात्रों ने विगत कई वर्षों से अपना परचम लहराया है और खेल की बात करें तो इस स्कूल के छात्र खेलों में भी जिले स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार भी इसी विद्यालय की स्टूडेंट रह चुकी हैं ।

आज शहडोल संभाग में ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल की अनेक शाखाएं हैं जहां पर बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संगीत शिक्षा खेल, योग और पीटी, परेड आदि तरह की विधाओं में पारंगत हो रहे हैं आज इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, ज़िला शिक्षा अधिकारी – फूल सिंह मरपाची, पार्षद संजीव सिंह एवं पत्रकार व समाज सेवी अरूण द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन संस्था के डायरेक्टर अजय सिंह के द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करके किया गया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV