अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पहाड़ी जंगल में लगी भीषण आग, तेज लपटों में जलकर खाक हो रहे पेड़-पौधे

WhatsApp Group Join Now

पहाड़ी जंगल में लगी भीषण आग, तेज लपटों में जलकर खाक हो रहे पेड़-पौधे

 

कांकेर। बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी में लगी भीषण आग से जंगल की संपदा जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर कई पेड़-पौधे नष्ट हो गए, वहीं पहाड़ी पर बसे जीव-जंतुओं के आशियाने भी उजड़ गए हैं, जिससे उनका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।

बता दें कि इस आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लपटें दूर तक फैलती नजर आ रही हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है। हालांकि, आग कितनी देर में काबू में आएगी, यह कहना मुश्किल है।

 

गौरतलब है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों और पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन वन विभाग इसको लेकर सतर्क नजर नहीं आ रहा। अकसर ऐसा देखा जाता है कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग फायर वॉचर टीम को जब तक भेजता है, तब तक आधा जंगल जल चुका होता है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment